Sunday, November 6, 2011

Pragya Herbal Hair Oil
"The Health of Your Hair"
*For Healthy Hair Growth
*Natural Cleanser
*Protects the Hair Breakage & Fall
*Gives Shining to Hair
*Effective for all Types of Hair
*Gives New Look & Long Life to Hair
SMS 8421816361

Sunday, September 18, 2011

पुरस्कार योजना

हम किसान भाइयों के किये खास पुरस्कार योजना चालू कर रहे है जिसमें उनको खेत के जैविक खाद नि:शुल्क दी जाएगी बस उनको ON kisancall लिखाकर 9870807070 पर SMS करना है ओउर यहाँ योजना अपने मित्रो तक भी पहचानी है.
प्रथम SMS का 2 /- रु कटेगा उसके बाद उनको वर्षा भर खेती, स्वरोजगार- रोजगार , सरकारी योजना की जानकारी, नौकरी, जनरल नोलेज, शिक्षा, मंडी के भाव, आदि की जानकारी मोबाईल पर प्राप्त होती रहेगी नि:शुल्क

Sunday, September 11, 2011

कृषकों के लिए विभिन्न लाभकारी कार्यक्रम

किसान भाईयों के लिए लाभ 
  1. किसान भाइयों को 5 % से 35 % तक जैविक  खाद एवं कीटनाशक में छुट होगी  .
  2. कृषि और उद्दोग के समन्वित विकास हेतु नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा .
  3. पंजीकृत किसानों के बच्चों के लिए कम से काम या नि:शुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग की व्यवथा की जाएगी .
  4. ग्राम पंचायत स्तर पर "स्वावलंबन केंद्र" की स्थापना .
  5. सार्वजनिक पुस्तकालय एवं वाचनालय की स्थापना .
  6. नि:शुल्क रोजगार स्वरोजगार मार्गदर्शन
  7. कृषि , उद्धोग एवं ग्रामीण विकास सम्बन्धी जानकारी मोबाईल पर नि:शुल्क प्रदान करना .
  8. प्रत्येक ग्राम पंचायत का अपना वेब पेज (वेब साईट ) नि:शुल्क बनेगा .
  9. स्कूली शिक्षा की कमी को पूरा करने के लिए बाल संस्कार केंद्र की स्थापना होगी .
  10. ग्राम पंचायत में ग्रामीण संसाधनों पर आधारित कुटीर उद्धोग और ग्रामोद्धोग की स्थापना .
  11. स्वछता अभियान , व्यसन मुक्ति , वर्षा जल संरक्षण , वृक्षा रोपण , आदि कार्यक्रम गाँव में संचालित किये जायेंगे .
  12. कृषि की वैज्ञानिक विधि का प्रशिक्षण भी नि:शुल्क दिया जाएगा
आज का युग आर्थिक युग है और अर्थ को लेकर एक कहावत मै हमेशा सुनता आ रहा हूँ "पैसा खुदा तो नही पर, खुदा से कम नहीं भी"कुछ चीजों को छोड़ दे तो आज पैसे से हर चीज खरीदी जाती है उसके बगैर बहुत से काम रुक जाते है या नहीं हो  पाते है . जिसके पास पैसा नहीं है वाही जनता ही उसके बगैर क्या काम रुका है या रुक जाता है . पैसा बिना मेहनत के नहीं मिलता फिर मेहनत मानसिक हो या शारीरिक और आज पैसा कमाने के लिए गाँव का मालिक किसान शहर की ओर पलायन कर रह है किसी का नौकर बनाकर मजदूरी कर रहा है . जबकि किसान स्वयं उत्पादक है जिसका प्रमुख व्यवसाय खेती है और जमीन उसकी कंपनी है . किसान की कंपनी में अति आवश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुओं का उत्पादन होता है जैसे :- चावल, दाल, गेहूं, कपास, सरसों, तिल, फल, सब्जी - भाजी, आदि तयार होते है . इनके बैगैर मनुष्य जीवित ही नहीं रह सकता फिर भी किसान भाई को लाभ नहीं हो रहा उसकी कंपनी को घटा ही हो रहा है और वहा चिंतित है इस लिए मजदूरी करना उसे  अछा लग रहा है . जबकि पहले किसान खुश थे उनके द्वारा सबकी रोजी रोटी चलती थी और एक कहावत भी मैंने सुनी है "उतम खेती माद्यम बाण निकट चाकरी भिक निधान"और गाँव भी स्वावलंबी थे अपने आप में पूर्ण थे . आज खेती चिंता का विषय है  अगर यही हाल रहा तो तो गाँव उजाड़ जायेंगे हमें भूखे मरने की बारी आएगी . पर इस परिस्थिति के लिए हम ही जिम्मेदार है हमने ही जमीन को ख़राब किया है इसलिए किसान का चिंतित रहना स्वाभाविक है और उसकी चिंता के निम्न कारन भी है 

  1. किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य नही मिल रहा है 
  2. जमीन (किसान की कंपनी) को रासायनिक खाद के दुष्परिणाम से उर्वरा (उत्पादन) शक्ति का काम होते जाना 
  3. जमीन के मित्र कीटों का नस्ट होना .
  4. जमीन कड़ी होकर पानी का रिसाव (सोखना) नहीं होना .
  5. रासायनिक खाद के उपयोग से जमीन के सभी पौष्टिक तत्व का नस्ट हो जाना .
  6. रासायनिक खाद के प्रयोग के कारन कृषि उत्पादों में विटामिन की कमी होना और विषैले रसायनों का अन्न के द्वारा शारीर में प्रवेश