Sunday, September 11, 2011

कृषकों के लिए विभिन्न लाभकारी कार्यक्रम

किसान भाईयों के लिए लाभ 
  1. किसान भाइयों को 5 % से 35 % तक जैविक  खाद एवं कीटनाशक में छुट होगी  .
  2. कृषि और उद्दोग के समन्वित विकास हेतु नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा .
  3. पंजीकृत किसानों के बच्चों के लिए कम से काम या नि:शुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग की व्यवथा की जाएगी .
  4. ग्राम पंचायत स्तर पर "स्वावलंबन केंद्र" की स्थापना .
  5. सार्वजनिक पुस्तकालय एवं वाचनालय की स्थापना .
  6. नि:शुल्क रोजगार स्वरोजगार मार्गदर्शन
  7. कृषि , उद्धोग एवं ग्रामीण विकास सम्बन्धी जानकारी मोबाईल पर नि:शुल्क प्रदान करना .
  8. प्रत्येक ग्राम पंचायत का अपना वेब पेज (वेब साईट ) नि:शुल्क बनेगा .
  9. स्कूली शिक्षा की कमी को पूरा करने के लिए बाल संस्कार केंद्र की स्थापना होगी .
  10. ग्राम पंचायत में ग्रामीण संसाधनों पर आधारित कुटीर उद्धोग और ग्रामोद्धोग की स्थापना .
  11. स्वछता अभियान , व्यसन मुक्ति , वर्षा जल संरक्षण , वृक्षा रोपण , आदि कार्यक्रम गाँव में संचालित किये जायेंगे .
  12. कृषि की वैज्ञानिक विधि का प्रशिक्षण भी नि:शुल्क दिया जाएगा

No comments:

Post a Comment